मुजफ्फरनगर। नगर में संचालित पशु डेयरियां शहर की सफाई व्यवस्था को चौपट कर रही हैं। इनसे बहाया जाने वाला गोबर नालियों और सीवर लाइन में भरकर जलनिकासी की व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। कई दिनों की कवायद के बावजूद नगर पालिका मात्र पांच डेयरियों को ही बंद करा पाई है, जबकि आदेश 26 डेयरियों को बंद कराने के थे। इसके अतिरिक्त भी नगर में करीब 200 डेयरियों का संचालन हो रहा है।
नगर में अवैध रूप से पशु डेयरियों का संचालन हो रहा है। बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने सुनवाई के बाद 26 डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के आदेश जारी किए थे। कई दिन की कवायद के बावजूद इनमें से मात्र पांच डेयरियों को ही बाहर किया जा सका, जबकि नगर पालिका अधिकारियों का दावा है कि चार डेयरी संचालकों ने स्वयं ही डेयरी का संचालन बंद करने की बात कही है। उधर, नगर में करीब 200 डेयरियों का संचालन हो रहा है। इन डेयरियों से निकलने वाला गोबर प्रतिदिन नालियों एवं सीवर लाइन में बहाया जा रहा है, जिससे शहर की जल निकासी व्यवस्था ठप होने के साथ ही गंदगी भी फैल रही है।
जनकपुरी से जब्त की चार गायें
मुजफ्फरनगर। सोमवार को नगर पालिका की टीम ने मोहल्ला जनकपुरी में एक डेयरी को बंद कराया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएस राठी, सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा ने रीता के घर पर डेयरी का संचालन होते पाया। इस डेयरी से चार पशुओं को कब्ज कर कांजी हाउस भिजवाया गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 26 डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के आदेश हुए हैं। उन्हें बाहर कराया जा रहा है। अन्य डेयरियों को भी चिह्नित कर जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर की सफाई व्यवस्था को चौपट कर रही डेयरियां