मुजफ्फरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग की। साथ ही महिलाओं को आरक्षण देने और प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की भी मांग की गई।
सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को दिए ज्ञापन में पार्टी पदाधिकारियों ने कहा है कि पूर्व की सरकारों ने गलत तरीके से तहसील एवं जिले बनाए, जबकि इनकी आवश्यकता नहीं थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाकर ग्रेटर नोएडा को इसकी राजधानी बनाई जाए। ज्ञापन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक एम्स का निर्माण कराने, महिलाओं को आरक्षण देने तथा प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी, राकेश त्यागी, नितिन एडवोकेट, अवधेश कुमार, जय कुमार, रणवीर सिंह एडवोकेट आदि शामिल रहे।
28 को भाकियू तोमर देगी धरना
मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर ने एआरटीओ कार्यालय पर अपने कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस आदि के लिए सरकार से निर्धारित फीस नहीं ली जा रही, बल्कि दलालों के माध्यम से ज्यादा वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर किसानों से वसूली हो रही है, जबकि धड़ल्ले से ओवरलोडिंग चल रही है। उन्होंने 28 नवंबर को जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना देने की भी घोषणा की। इस दौरान अजय त्यागी, आशीष शर्मा, पुष्पेंद्र राठी, राममेहर तोमर, राजबीर, मुकेश, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने की मांग