भाषण प्रतियोगिता में यातायात नियमों की दी जानकारी

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एआरटीओ राजीव बंसल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम एवं प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने किया। प्रतिभागियों ने भाषण के माध्यम से यातायात से संबंधित कई समस्याओं के बारे में चर्चा की। शिक्षा संकाय की प्रवक्ता आयशा प्रवीण, बायोसाइंस के प्रवक्ता विकास त्यागी एवं बेसिक साइंस की विभागाध्यक्षा डा. पूजा तोमर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के अरीना मिर्जा बीकाम द्वितीय वर्ष ने प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष की हिमांशी गौतम ने द्वितीय तथा बीएससी गणित की छात्रा अंशी संगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम दो विजेताओं का जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डा. मनोज मित्तल, डा. विनीत शर्मा, डा. अश्वनी कुमार, डा. विकास त्यागी, विवेक कुमार, तनीशा, मेधा राठी, शिवानी, राहुल, आशीष, राजदीप सेहरावत आदि का सहयोग रहा।